Petrol Price Hike in UP : Yogi Govt ने बढ़ाए पेट्रोल-डीजल और शराब के दाम | वनइंडिया हिंदी

2020-05-06 2,455

After Punjab and Delhi, the Yogi government of Uttar Pradesh has also decided to increase the price of petrol and diesel due to Corona virus and lockdown affecting the economy. Along with this, the prices of alcohol have also been increased. Yogi cabinet passed both the proposals on Wednesday and new prices have also been implemented immediately. Petrol has become expensive by Rs 2 and diesel by Rs 1 in Uttar Pradesh. This decision has been taken in the cabinet of UP government today.

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते अर्थव्यवस्था पर असर होते देख पंजाब और दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। इसके साथ ही शराब के दाम भी बढ़ाए गए हैं. दोनों प्रस्ताव को योगी कैबिनेट ने बुधवार को पास कर दिया और नई कीमतें तुरंत लागू भी कर दी गई हैं. उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 2 रुपये और डीजल 1 रुपये महंगा हो गया है। यूपी सरकार की कैबिनेट में आज ये फैसला लिया गया है।

#UttarPradesh #PetrolDieselPriceHike #YogiGovt

Videos similaires